शमशाबाद में बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 29 Jul 2014 12:49:01 PM IST

बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं शमशाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर कुछ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस में सोमवार की देर रात आग लग गयी.


बस में लगी आग (फाइल फोटो)

राजेन्द्रनगर थाना इंस्पेक्टर सीएच कुशालकर ने बताया कि सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) द्वारा संचालित ‘पुष्पक-एयरपोर्ट लाइनर’ बस जब सकिंदराबाद से हवाई अड्डे की ओर जा रही थी उसी समय अरामघर क्रासरोड के निकट रात साढ़े 12 बजे के करीब आग लग गयी.

हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस समय बस में आग लगी उस समय वाहन में चार-पांच यात्री सवार थे. चालक ने आग लगते देखी और यात्रियों को सर्तक कर कर दिया और वे तत्काल बस से नीचे उतर गये. पूरे बस में आग लग गयी और वह पूरी तरह जल गयी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, संदेह है कि शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगी है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment