अखिलेश ने लिखा मोदी को पत्र, सी-सैट पर पुनर्विचार की मांग की

Last Updated 28 Jul 2014 03:12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से सी-सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की है.


अखिलेश ने केंद्र से की सी-सैट पर पुनर्विचार की मांग (फाइल फोटो)

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को लिखे एक पत्र में हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाभाषी छात्रों के भविष्य एवं संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रशासनिक सेवा परीक्षा में समानता की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए सी-सैट प्रणाली पर पुनर्विचार की मांग की.
   
अखिलेश ने पत्र में कहा, ‘‘संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में परीक्षार्थी शामिल होते हैं जिनकी मूल भाषा हिन्दी है’’.
   
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोजित परीक्षा पद्धति में सी-सैट के तहत जो प्रश्नपत्र हिन्दी या अन्य भाषाओं के माध्यम के परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराये जाते हैं, उनमें मूलत: साफ्टवेयर द्वारा अंग्रेजी भाषा का रूपांतरण कर दिया जाता है.
  
पत्र में कहा गया कि रूपांतरण के बाद प्रश्न के मूल अर्थ में विसंगतियां उत्पन्न हो जाती हैं, जिसके कारण परीक्षार्थी द्वारा उनका उत्तर देने में संशय की स्थिति पैदा होती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment