नेपाली संसद को संबोधित करेंगे मोदी, पशुपतिनाथ की अर्चना भी करेंगे

Last Updated 25 Jul 2014 11:31:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अगस्त से शुरू हो रही अपनी नेपाल यात्रा के दौरान देश की संसद को संबोधित करेंगे और पांचवीं सदी के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर पशुपतिनाथ में पूजा-अर्चना भी करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री महेन्द्र पांडेय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी तीन और चार अगस्त को नेपाल दौरे पर आ रहे हैं. 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है.’’

आज कैबिनेट की बैठक के बाद पांडेय ने कहा, प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के न्यौते पर नेपाल आ रहे प्रधानमंत्री मोदी ‘‘संविधानसभा को संबोधित करेंगे, जो नेपाल के संसद के रूप में भी काम करती है.’’

मोदी नेपाली संसद को ऐसे समय पर संबोधित करने वाले हैं जब देश अपने लिए नया संविधान लिखने में जुटा हुआ है. यह संविधान राजशाही समाप्त करके 2006 में लोकतांत्रिक सत्ता की ओर देश का कदम बढ़ाने वाले जनांदोलन की उपलब्धियों को संस्थागत स्वरूप देगा.

नेपाल के दौरे पर 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजरात आए थे. उसके बाद दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी नेपाल आए थे.

मोदी पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगे. वह श्रावण मास के अंतिम सोमवार चार अगस्त को पशुपतिनाथ की अर्चना करेंगे.

पशुपतिनाथ मंदिर के अधिकारी फिलहाल मोदी के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त हैं.

पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के प्रमुख गोविन्द टंडन का कहना है, ‘‘हम मंदिर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई सहित यात्रा के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर रहे हैं.’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्सुकता से मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं और हमें आशा है कि भारत मंदिर के पुनरूद्धार और संरक्षण के लिए सहायता की घोषणा करेगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment