लोकसभा में उठा सिख खिलाड़ियों की पगड़ी उतरवाने का मामला

Last Updated 24 Jul 2014 09:07:52 PM IST

चीन में हाल में संपन्न बास्केटबाल टुर्नामेंट के दौरान भारत के दो सिख खिलाड़ियों से उनकी पगड़ी उतरवाने की घटना का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठा और सरकार से इस मामले में विरोध दर्ज कराने की मांग की गई.


सिख खिलाड़ियों की पगड़ी उतरवाने का मामला (फाइल फोटो)

सदन में शून्यकाल के दौरान अकाली दल के प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने यह मामला उठाते हुए कहा कि दोनों सिख खिलाड़ियों को उनकी पगड़ी उतारने के लिए मजबूर किया गया. इन खिलाड़ियों ने अपमान सह कर भी खेल में हिस्सा लिया.

चन्दूमाजरा ने कहा कि सरकार को इस मामले पर गौर करना चाहिए और जिन्होंने इन खिलाड़ियों का अपमान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
 
भाजपा के जगदंबिका पाल ने भी इसे एक गंभीर घटना बताते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने जब तक पगड़ी नहीं उतारी उन्हें मैदान में उतरने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए.
    
गौरतलब है कि दो सिख खिलाड़ियों अमृतपाल सिंह और अमज्योत सिंह को चीन के वुहान में फीबा एशिया कप में भारत और जापान के बीच 12 जुलाई को खेले गये मैच में कोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया और उनसे पगड़ी उतारने के लिये कहा गया. इन दोनों खिलाड़ियों को पगड़ी उतारने के बाद ही खेलने दिया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment