मां के दरबार के लिए चल दी श्रीशक्ति एक्सप्रेस

Last Updated 14 Jul 2014 05:28:02 PM IST

रेलवे ने राजधानी दिल्ली से माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए प्रतिदिन ट्रेन सेवा शुरू कर दी है.


श्रीशक्ति एक्सप्रेस

यह ट्रेन नई दिल्ली से कटरा के लिए रवाना हो गयी है.

वातानुकूलित सुपरफास्ट ‘श्रीशक्ति एक्सप्रेस’ नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम साढ़े पांच बजे डेली रवाना होगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.

उत्तर रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इसी तरह से ट्रेन वापसी में प्रतिदिन कटरा से रात 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी.

ये अगले दिन पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के पांच और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के नौ कोच लगे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन का नामकरण श्रीशक्ति एक्सप्रेस किया था और कहा था कि ऐसी सेवा देश के अन्य प्रमुख शहरों से शुरू करने की योजना है.

रेलवे जल्द और शहरों को भी कटरा से जोड़ेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

इस रेल लाइन का निर्माण 1132.75 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
 

 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment