अमरिंदर सिंह के बयान से अकाली खफा, किया कांग्रेस खिलाफ प्रदर्शन

Last Updated 21 Apr 2014 07:07:17 PM IST

84 के सिख विरोधी दंगे पर अमरिंदर सिंह के बयान पर अकाली कार्यकर्ता ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.


अकाली कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन (फाइल)

अकाली दल ने 1984 के सिख विरोधी दंगे पर अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह के कथित बयान पर यहां कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

कई अकाली कार्यकर्ता 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और तख्तियां लेकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाए. अकाली कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिन्होंने उन्हें रोकने के लिए बैरिकैड लगायी थी.

प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से जब इंकार कर दिया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.

एक निजी चैनल को अपने हालिया बयान में सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि 1984 की हिंसा में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की कोई भूमिका नहीं थी जिससे सैकड़ों सिखों की मौत हुई थी.

प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और निकट के एक पुलिस थाने में ले जाया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment