नाराज नौसेना अधिकारी सिन्हा दे सकते हैं इस्तीफा

Last Updated 17 Apr 2014 11:01:53 PM IST

पश्चिमी नौसैन्य कमांडर के वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा खुद को दरकिनार करके एडमिरल रॉबिन धोवन को नौसेना प्रमुख बनाए जाने से नाराज हैं.


वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा (फाइल फोटो)

समझा जा रहे हैं शेखर सिन्हा जल्द ही अपना इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि वह नौसेना प्रमुख की नियुक्ति में खुद को नजरअंदाज किए जाने के बाद जल्द ही यह कदम उठा सकते हैं.

नौसैना से संबंधित हादसों के बार एडमिरल डीके जोशी ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद धोवन की नियुक्ति की गई.

सूत्रों के अनुसार ऐसा समझा जाता है कि वह जल्द ही अपने फैसले के बारे में रक्षा मंत्रालय को लिखित तौर पर सूचित कर सकते हैं.

जोशी के बाद सिन्हा सबसे वरिष्ठ वायस एडमिरल थे, लेकिन उनको नौसेना प्रमुख के पद पर नियुक्त नहीं किया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले 10 महीनों में उनकी कमान के लिए पनडुब्बी से जुड़े दो हादसे होने के कारण इस पद के लिए उनके नाम पर विचार नहीं हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment