तहलका : शोमा ने मामला दबाने के पत्रकार के आरोपों को नकारा

Last Updated 27 Nov 2013 11:49:57 PM IST

तहलका की प्रबंधन संपादक शोमा चौधरी ने महिला पत्रकार के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि वह तरूण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं.


तहलका की प्रबंधन संपादक शोमा चौधरी (फाइल फोटो)

शोमा ने कहा कि मामले को दबाने के या पीड़ित एवं उसके परिवार को धमकाने का कोई प्रयास नहीं किया गया.

महिला पत्रकार के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोमा ने उसे लिखे पत्र में कहा है ‘‘मेरी प्रतिक्रियाएं भले ही सही औपचारिक प्रक्रिया को जाहिर न कर पाएं लेकिन मेरे इरादों पर संदेह नहीं किया जा सकता. आपने तहलका के एडीटर इन चीफ तरूण तेजपाल से लिखित में माफी तथा इस माफी पत्र की एक प्रति कार्यालय में भेजने और तहलका में एक यौन उत्पीड़न निरोधक प्रकोष्ठ स्थापित करने की मांग की थी.’’

पत्र में लिखा है ‘‘आपकी शिकायत के एक दिन के अंदर आपको लिखित माफीनामा मिला गया. अगले दिन तरूण पद से हट गए. इसके बाद यौन उत्पीड़न निरोधक प्रकोष्ठ की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हुई. मैंने आपसे नामों पर सुझाव मांगे. आपने अब तक नाम नहीं दिए.’’

उन्होंने माना कि कार्यालय में कोई आधिकारिक शिकायत निवारण व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक महिला और एक सहयोगी होने के नाते पीड़ित के लिए तत्काल सक्रियता दिखाई.

शोमा ने आगे लिखा है कि शिकायत पर कार्रवाई के लिए उन्हें केवल दो दिन ही मिले और खबर प्रेस तक पहुंच गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment