एम्स ने किया मिशिगन यूनिवर्सिटी से समझौता

Last Updated 14 Nov 2013 06:23:54 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन हेल्थ सिस्टम के साथ एक समझौते पर दस्तखत किए.


एम्स (फाइल फोटो)

मेडिकल शोध को बढ़ावा देने की कवायद के तहत ये समझौता किया गया है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की प्रमुख मैरी सू कोलमन के साथ समझौते पर दस्तखत करने वाले एम्स के निदेशक महेश सी मिश्रा ने कहा, ‘‘इस समझौते से एम्स को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, लिवर, शिशु रोगों से जुड़ी सर्जरी, एक्यूट केयर सर्जरी और अंग प्रतिरोपण के मामलों में बहुत अधिक फायदा होगा .’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय वित्त पोषण को आकषिर्त करना है .’’

दोनों संस्थानों के बीच पहले समझौते पर मार्च 2012 में दस्तखत किए गए थे जो ट्रॉमा केयर से संबंधित था .

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment