बलात्कार निरोधक कानून पर बसपा-सपा आमने-सामने

Last Updated 15 Mar 2013 08:05:32 PM IST

बलात्कार निरोधक कानून को बसपा ने जरूरी बताया है वहीं सपा ने कहा कि वह संसद में और सर्वदलीय बैठक में इस कानून का विरोध करेगी.


मुलायम सिंह और मायावती (फाइल)

यूपीए सरकार को बाहर से सहयोग दे रहे दो दलों का बलात्कार निरोधक कानून पर शुक्रवार को उस समय अलग-अलग रुख नजर आया जब बसपा ने इस विधेयक को जरूरी बताया वहीं सपा ने विरोध करते हुए कहा कि इसे ‘मानसिक रूप से कमजोर लोगों’ की सिफारिशों पर तैयार किया गया है.
   
विधेयक का माया करेंगी समर्थन

आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक, 2013 पर सोमवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले बसपा अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करेगी क्योंकि यह जरूरत है.
   
विधेयक के कुछ प्रावधानों का विरोध होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विवादास्पद बिंदुओं पर उस समय चर्चा हो सकती है जब विधेयक संसद में आएगा.
  

कानून के विरोध में सपा
वहीं दूसरी तरफ बसपा की धुर विरोधी सपा ने कहा कि वह संसद में और सर्वदलीय बैठक में इस कानून का विरोध करेगी.
   
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हम विधेयक के खिलाफ हैं. यह कुछ मानसिक रूप से कमजोर लोगों की सिफारिशों पर तैयार किया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment