प्रोफेसर अशोक सेन को फिजिक्स का सबसे बड़ा अवार्ड, बने करोड़पति

Last Updated 01 Aug 2012 12:40:06 PM IST

इलाहाबाद के हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी अशोक सेन को शिक्षा का सबसे बड़ा अवार्ड दिया गया जिससे वे रातोंरात करोड़पति बन गए हैं.


मंगलवार को प्रो. सेन को पहले यूरी मिलनर फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज के नौ विजेताओं में से एक विजेता घोषित किया गया.

इस पुरस्कार के तौर पर उन्हें 30 लाख डॉलर ((करीब 16.7 करोड़)) रुपए मिलेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में यह दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है. यह रकम नोबेल पुरस्कार के साथ मिलने वाली पुरस्कार राशि का तीन गुना है.

नोबेल पुरस्कार अक्सर दो या तीन विजेताओं द्वारा साझा किया जाता है. दुनिया में शिक्षा के इस सबसे बड़े पुरस्कार की स्थापना रूसी अरबपति यूरी मिलनर ने की है.

फंडामेंटल फिजिक्स के छात्र रहे मिलर ने 1989 में अपनी ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. बाद में वे फेसबुक और ग्रुपऑन जैसी इंटरनेट कंपनियों में निवेश कर अरबपति बने.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment