अन्ना के आंदोलन दूसरा दिन- लाइव
Last Updated 17 Aug 2011 08:04:08 AM IST
अन्ना जेल से निकलने को तैयार नहीं है. उनके अनशन का आज दूसरा दिन है. पढ़िए लाइव अपडेट
![]() |
अन्ना के आंदोलन के आगे बेबस सरकार तो झुक गई लेकिन अन्ना हजारे अपनी मांगे माने जाने तक झुकने को तैयार नहीं है. उन्हें मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया लेकिन 12 घंटे के अंदर सरकार ने उन्हें रिहा करने का आदेश दे दिया.
पर ये पैंतरा उलटा साबित हुआ और अब अन्ना हजारे ने शर्त रख दी है कि जब तक उन्हें जेपी पार्क में अनशन की इजाज़त नहीं मिलती वे तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आएंगे.
अन्ना हजारे ने कल सुबह दस बजे से ही अनशन पर हैं और आज उनके आंदोलन का दूसरा दिन है.
Tweet![]() |