अभी भी कुछ दूरियों को तय करना है: कृष्णा

Last Updated 27 Jul 2011 02:21:04 PM IST

भारतीय विदेश मंत्री और पाक विदेश मंत्री ने साझा बयान में कहा कि भारत और पाक बेहतर रिश्तों के पक्षधर हैं.


दोनों विदेश मंत्रियों ने साझा बयान में कहा कि बातचीत ही हर मसला सुलझाने का ज़रिया है और भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत जारी रहेगी.

कृष्णा ने कहा, 'मैं पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ बातचीत के परिणामों से संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा हमारे संबंध सही दिशा में हैं, लेकिन अभी कुछ दूरियां हैं, जिन्हें तय करना है.'

कृष्णा ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध स्थापित करने के लिए मैं उनके साथ घनिष्ठता से काम करने के प्रति आशान्वित हूं जो दोनों देशों के विकास और क्षेत्र की शांति के हित में है. यह हमें करना है और आने वाली पीढ़ियां इसका पालन करेंगी.'

इस दौरान कृष्णा ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद को रोकना बेहद जरूरी है. हम भारत और पाक नियंत्रण रेखा के आर-पार यात्रा के अतिरिक्त तरीकों पर सहमत हुए.'

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर बातचीत जारी रखेंगे, ताकि मतभेदों को दूर करके शांतिपूर्ण समाधान तलाशा जा सके.

पुरानी बातें भूलना चाहता है पाक

हिना ने कहा कि पाकिस्तान पुरानी बातें भूलकर रिश्तों की एक नई कहानी लिखना चाहता है.

उन्होंने कहा कि हमें पुरानी खटास भूलकर दोनों देशों की खुशहाली के लिए काम करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से रिश्ते सुधारने की इच्छा है और आज की बैठक से भरोसा बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि उनकी ख्वाहिश है कि वार्ता प्रक्रिया ‘निर्बाध’ बनी रहे. पाकिस्तान, भारत के साथ मित्रता और समझ के नए अध्याय बनाना चाहता है.

हिना ने कहा कि दोनों देशों का दोस्ताना संबंध जारी रहेगा और बातचीत से मसले सुलझाए जाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment