रसोई गैस,डीज़ल,केरोसिन के दाम बढ़े

Last Updated 24 Jun 2011 09:07:07 PM IST

केंद्र सरकार ने महंगाई से त्रस्त आम आदमी पर एक बार फिर LPG,डीज़ल और केरोसिन के दाम बढ़ा दिये हैं.


सरकार ने डीजल की कीमत में तीन रुपये प्रति लीटर, रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलिंडर और केरोसिन में दो रुपये प्रति लीटर वृद्धि करने का फैसला लिया.कीमतों में वृद्धि शुक्रवार मध्य रात्रि से प्रभावी होगी.

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने वृद्धि के बारे में घोषणा करते हुए इसे मामूली वृद्धि करार दिया. डीजल में 7.9 फीसदी, रसोई गैस में 14.4 फीसदी और केरोसिन में 22 फीसदी वृद्धि की गई है.

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की बैठक में यह फैसला शुकरवार को लिया गया.

बैठक के बाद रेड्डी ने कहा कि तेल कम्पनियों को रहे भारी घाटे की भरपाई के लिए तीन उत्पादों में मामूली वृद्धि का निर्णय लिया गया है.

रेड्डी ने कहा कि डीजल में 3 रुपये प्रति लीटर, रसोई गैस में 50 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी.

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने इसी साल 14 मई को पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी.

तेल कंपनियों को डीजल पर प्रति लीटर 13.72 रुपये, केरोसिन पर प्रति लीटर 26.16 रुपये और रसोई गैस प्रति सिलिंडर पर 381.14 रुपये का घाटा हो रहा है.

हालांकि पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क तथा उत्पाद शुल्क में भी कमी गयी है जिससे सरकार को चालू वित्त वर्ष 2011-12 में 49,000 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का अनुमान है.

सरकार के इस निर्णय से तेल कंपनियों का घाटा 21,000 करोड़ रुपया कम होगा. कंपनियों का घाटा फिलहाल 1,71,140 करोड़ रुपये है.

सरकार ने पांच राज्यों में चुनाव के बाद ही पेट्रोल के दाम पांच रूपए प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे लेकिन डीजल और एलपीजी गैस की कीमतें बढ़ाने के फैसला टाल दिया गया था.

सरकार के डीजल, मिट्टी तेल और रसोई गैस सिलेण्डर के दाम बढाने के बाद इनकी नयी दरें इस प्रकार हैं:

घरेलू रसोई गैस के नये दाम  (14.2 किलोग्राम)
दिल्ली                395.35 रूपये
कोलकाता           417.10 रूपये
मुंबई                  398.45 रूपये
चेन्नई                404.40 रूपये

डीजल के नये दाम
दिल्ली                41.12 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता           43.57 रूपये प्रति लीटर
मुंबई                  45.84 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई                43.80 रूपये प्रति लीटर

केरोसिन के नये दाम

दिल्ली                14.83 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता           14.84 रूपये प्रति लीटर
मुंबई                  14.38 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई                13.54 रूपये प्रति लीटर




 





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment