गडकरी के बेटे की वीआईपी शादी

Last Updated 02 Dec 2010 01:08:46 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के बेटे निखिल की 2 दिसंबर यानि शुक्रवार को नागपुर में शादी है।




ये शादी अपनी भव्यता और इंतज़ामों को लेकर खासी चर्चाओं में है। नागपुर शहर में इस शादी के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए है।

इस शादी में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा मेहमानों के आने की उम्मीद है।

3 दिसंबर को निखिल की शादी का ग्रांड रिसेप्शन शुक्रवार को नागपुर के जामता स्टेडियम और रेशम बाग में होगा। इसमें सियासत से जुड़े करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके अगले दिन यानि 4 दिसंबर को डेढ़ लाख लोगों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

पापा गडकरी दे रहे हैं मंहगा तोहफ़ा

चर्चायें हैं कि इस शादी में नितिन गडकरी अपने लाडले को खासा मंहगा गिफ्ट देने जा रहे हैं, जी हां नागपुर के रविनगर के पास हिल रोड स्थित 46 नंबर का बंगला जिसकी कीमत करीब नौ करोड़ है और करीब चार करोड़ की इसमें साज-सज्जा है।

इसके साथ ही बेटे निखिल को बीएमडब्ल्यू कार भी गिफ्ट करने वाले हैं पिता नितिन गडकरी।

निखिल पेशे से बिजनेसमैन हैं और उनकी होने वाली पत्नी ऋतुजा संस्कृत में एम.ए कर रही है।


बांटे गए हैं भारी तादात में शादी के निमंत्रण

शादी के बांटे गए कार्डो की कीमत एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। अकेले नागपुर शहर में 1.36 लाख कार्ड बांटे गए हैं।

इसके अलावा विदर्भ और महाराष्ट्र में 80 हजार तथा शेष भारत में 76 हजार कार्डो का वितरण किया गया है।

स्वागत समारोह में करीब छह लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है।गडकरी ने भाजपा के अलावा तमाम दलों के नेताओं को शादी में आने का न्यौता दिया है। शादी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आने की भी चर्चायें हैं।

किसान विधवाएं भी लेना चाहतीं हैं हिस्सा

वहीं महाराष्ट्र की हजारों किसान विधवाएं निखिल गडकरी के चार दिवसीय भव्य विवाह समारोह में हिस्सा लेना चाहती हैं। विधवाओं ने मांग की है कि उन्हें भी विवाह समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जाए।

विदर्भ फार्म विडोज एसोसिएशन ने इसके लिए भाजपा अध्यक्ष को एक खुला पत्र भेजा है और उन्हें पुत्र की शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

50 से ज्यादा विशेष विमानों से आये खास मेहमान

नागपुर में एक दिसंबर से शुरू हो रहे महाराष्ट्र विधानसभा के शीतसत्र और 2 दिसंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के पुत्र निखिल गडकरी की शाही शादी के कारण नागपुर के बाबा साहेब अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर 50 से अघिक विशेष विमान उतरने वाले हैं।

नागपुर विमानतल के 72 साल के इतिहास मे यह पहला मौका होगा, जब इतने विमान एक साथ नागपुर के विमानतल पर रहेंगे।

व्यंज़न हैं बेहद लज़ीज और खास

नितिन गडकरी के बेटे निखिल के विवाह समारोह में मालवा के लजीज व्यंजनों की खुशबू महकेगी।

कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को मालवा के खास व्यंजन दाल-बाटी-चूरमा का लजीज स्वाद चखने को तो मिलेगा ही,साथ ही मक्के की रोटी,सरसों का साग,रबड़ी,राजभोग,मूंग के पकोड़े,पेड़ा पान का भी लुत्फ उठाएंगे।

मुख्य समारोह में 1800 लोगों का शाही भोज होगा,जिसमें 300 बारातियों को चांदी की थाली में भोजन परोसा जाएगा। परोसगारी राजस्थानी ड्रेस में वेटर करेंगे।

सुबह फेरे के बाद पुरनपोरोली,मसाला भात,भिंडी,करेला, फूलगोभी,मटर की सब्जी,मिक्स वेज भजिए,पांच तरह की मिठाई परोसी जाएगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment