मुंबई इंडियन्स व सुपरकिंग्स के मैच में घुस

Last Updated 18 Apr 2009 08:16:11 PM IST


केप टाउन। इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के पहले मैच के दौरान यहां एक काला कुत्ता मैदान में घुस आया जिससे लगभग 10 मिनट तक मैच रुका रहा और मैदानकर्मी उसे बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में जब छह ओवर से कुछ अधिक का खेल हुआ था तक एक काले रंग का कुत्ता मैदान में घुस आया जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। यह कुत्ता चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास खड़ा हो गया। धोनी ने कुत्ते को बाहर भगाने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर नहीं गया और मैदान में ही दौड़ता रहा जिस पर एक कमेंटेटर ने कहा आईसीसी ऐसे हालातों से निपटने के लिए कुत्ता समिति क्योंकि नहीं बनाता। वैसे उन्होंने इतनी सारी समितियां बनाई हुई है। एक मैदानकर्मी ने कूदकर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कुत्ता उसे चकमा देकर भाग गया जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने कुत्ते को लुभाने के लिए गेंद आगे बढ़ाई लेकिन वह एक बार फिर मैदान के बीच में भाग गया। जारी भाषा इस घटना के दौरान साक्षात्कार में मुंबई इंडियन्स के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स ने कहा मैदान में यह जो कुत्ता है वह मेरा नहीं है। मैदानकर्मियों ने कुत्ते को मैदान से निकालने की भरसक कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं गया। अंत में भूखे कुत्ते को बाहर निकालने के लिए खाना लाया गया और वह कुछ टुकड़े खाने के बाद मैदान से बाहर स्टैंड की तरफ चला गया और लगभग दस मिनट चले ड्रामे का अंत हुआ।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment