ईवीएम में खराबी,कोई बटन दबाइये-बत्ती कांग्रेस की ही जली

Last Updated 17 Apr 2014 12:41:16 PM IST

वोट डालने गए लोग उस समय हैरान रह गए जब ईवीएम के जरिए डाले गए सारे वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हो रहे थे.


ईवीएम (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पुणे में एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम में खराबी पाई गई. घटना शामराव कलमाडी स्कूल में बने मतदान केन्द्र की है.

यहां मतदाताओं ने पाया कि ईवीएम के किसी भी बटन को दबाने पर बत्ती कांग्रेस की ही जल रही थी. कुछ जागरूक मतदाताओं ने चुनाव अधिकारियों को इसकी शिकायत की जिसके बाद मतदान रोक दिया गया.

स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पोलिंग बूथ पर नई वोटिंग मशीन लगाने का आदेश दिया है.

जब वोटिंग मशीन में खराबी पाई गई तब तक 28 फीसदी मतदान हो चुका था. चुनाव आयोग ने उन सभी लोगों से फिर से वोट देने के लिए कहा है जो पहले मतदान कर चुके थे.

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के अकोदा में भी ईवीएम में खराबी पाई गई थी,जिसके चलते वोटिंग रोक दी गई थी. लोगों ने शिकायत की थी कि ईवीएम में सिर्फ एक बटन ही काम कर रहा है. तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद वोटिंग शुरू हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment