कांग्रेस का होगा सफाया, बसपा का जनाधार नहीं

Last Updated 21 Apr 2014 06:23:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को चुनावी जनसभा में कहा कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सत्ता है, वहां सपा की नकल की जा रही है.


मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि उसके बाद भी वहां उत्तर प्रदेश सरकार जैसा काम नहीं हो रहा है. भाजपा सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है. चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जायेगा जबकि बसपा का प्रदेश में जनाधार नहीं है.

कुरावली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि जब से केंद्र में कांग्रेस की सरकारी आयी है इसने जनता पर महंगाई थोपी है. कांग्रेस ने पूरी अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया है. इस केंद्र सरकार में जितने अधिक घोटाले हुये अब तक इतिहास में इतने घोटाले कभी नहीं हुये.

कांग्रेस ने ही देश में बेरोजगारी को बढ़ाया है. कांग्रेस के कारण ही सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली भाजपा मजबूत हुई है. वहीं विदेशों में भी इसका असर पड़ा है. जिससे हमारी सीमाएं कमजोर हुई हैं. पड़ोसी देशों से संबंध खराब हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी गुजरात मॉडल बनाकर प्रचार कर रहे है, सच तो यह है कि गुजरात मॉडल है ही नहीं. विकास के नाम पर गुजरात में कोई काम नहीं हो रहा है. मोदी की उत्तर प्रदेश में कोई लहर नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment