लोगों को अपने मताधिकार के लिए जागरूक होना चाहिए : आडवाणी

Last Updated 19 Apr 2014 11:05:24 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि लोगों को अपने मतदाधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए.


भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा हर चुनाव में उन्हें अपने इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.

झाबुबा से लगभग 40 किलोमीटर दूर थांदला में रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी दिलीप सिंह भूरिया के पक्ष में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि दुनिया में ऐसे कुछ देश भी हैं, जहां मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर जुर्माना तक लगाया जाता है.

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कह रहे हैं कि भारत में मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं पर जुर्माना लगाना चाहिए, लेकिन यहां यदि कोई मतदाता एक चुनाव में मतदान नहीं करता है, तो उसे अगले चुनाव में भी वोट देने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

उन्होंने इस बारे में निर्वाचन आयोग को भी लिखा है.

सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां दिलीप सिंह भूरिया को वोट देने की अपील की वहीं आडवाणी ने भूरिया का नाम तो लिया, लेकिन उनके लिए वोट देने की अपील नहीं की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment