राहुल ने मोदी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Last Updated 19 Apr 2014 10:23:55 PM IST

राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी पर ब्रिटिश राज की तरह विभाजनकारी होने का आरोप लगाया और उनके गुजरात माडल का मजाक उड़ाया.


राहुल ने मोदी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने सारदा घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहने पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधा.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने असम और पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ब्रिटिश राज की तरह, विपक्षी और मोदी भी फूट डालो और शासन करो की नीति में विास करते हैं. मोदी महाराष्ट्र जाते हैं और वहां लोगों को उकसाते हैं कि कर्नाटक में महिलाओं को पीटा जा रहा है.’’

गुजरात माडल का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने ऐसा माडल तैयार किया है जिसमें उद्योगपतियों को मामूली दामों पर कृषि भूमि दी जाती है जो अपने बड़े फायदे के लिए इसे बेच देते हैं.

\"\"राहुल ने नौगांव में चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘मोदी साहब अपने गुजरात माडल की बात करते हैं. उन्होंने क्या किया है? उन्होंने उद्योगपति अडानी को एक रूपये प्रति मीटर की दर से 35 हजार एकड़ कृषि योग्य भूमि देने के लिए गरीब किसानों को उनकी जमीनों से वंचित कर दिया.’’

राहुल ने कहा, ‘‘इसके बाद अडानी ने 800 रूपये प्रति मीटर की दर से जमीन बेच दी. उत्पादन नहीं बल्कि केवल किसानों की जमीन ऊंची कीमतों पर बेचकर उनका उद्योग तीन हजार करोड़ रूपये की कंपनी से बढ़कर 40 हजार करोड़ रूपये की कंपनी तक पहुंच गया. इसे वह गुजरात माडल कहते हैं.’’

कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘‘यहां एक टाफी एक रूपये प्रति नग बिकती है. अगर आप अडानी है और अगर आप एक टाफी देते हैं तो गुजरात सरकार आपको एक मीटर जमीन देगी.’’

गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी भाषण देते हैं कि वह भारत में बदलाव लेकर आएंगे. एक व्यक्ति बदलाव नहीं ला सकता, केवल करोड़ों लोगों के सामूहिक प्रयास ऐसा कर सकते हैं.’’

पश्चिम बंगाल में राहुल ने करोड़ों रूपये के सारदा पोंजी घोटाले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य सरकार पर इस घोटाले में शामिल लोगों पर कार्रवाई नहीं करने और उन्हें बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘यहां की सरकार ने दो साल में कुछ नहीं किया. (घोटाले से) दो लाख लोग प्रभावित हुए.’’   

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने कहा, ‘‘सेबी और प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कार्रवाई करने को कहा लेकिन ममता बनर्जी की सरकार जो कहती है कि यह गरीबों की सरकार है, वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं दूसरी ओर, वे उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं.’’

राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में एक प्राथमिक स्कूल शिक्षक घोटाला हुआ है जिससे 35 हजार शिक्षक प्रभावित हुए हैं.

उन्होंने कहा कि दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा. तृणमूल के लोग नौकरी पा रहे हैं लेकिन सही लोगों को नौकरी नहीं मिल रही.

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा परेशान हैं जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महिला हैं. आज बंगाल बलात्कार के संदर्भ में नंबर एक राज्य हो गया है.’’

इससे पहले राहुल ने नौगांव में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल के पोस्टरों में केवल नरेंद्र मोदी की तस्वीरें होती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है. मैनें दिल्ली में उनकी तस्वीरें देखी हैं जिसमें वे ये बातें कर रहे हैं लेकिन इस पर केवल एक व्यक्ति की तस्वीर है.. सुषमा जी या भाजपा की अन्य महिला नेताओं की कोई तस्वीर नहीं है.. केवल एक व्यक्ति की.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment