हेमकुंट साहिब यात्रा शुरू, कई श्रद्धालुओं ने पूजा की

Last Updated 11 Jun 2010 04:34:00 AM IST

सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल श्रीहेमकुंट साहिब के कपाट मंगलवार को ग्रीष्मकाल के लिए पूरी रीति-रिवाज के साथ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीहेमकुंट साहिब का दर्शन व पूजन किया।


श्रीहेमकुंट गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के सूत्रों ने बताया कि हेमकुंड साहिब की यात्रा औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न पड़ावों में यात्रियों के लिए व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। चमोली जिले के जोशीमठ से 30 किलोमीटर की दूरी पर पांडुकेश्वर से लगभग 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीहेमकुंट धाम को ग्रीष्मकाल में आम दर्शन के लिए चार महीने के लिए ही खोला जाता है। सूत्रों ने बताया कि यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिए इस बार अलग से व्यवस्था की गई है। दोपहिया, चार पहिया छोटे वाहन, बसें और ट्रकों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार यात्रियों के रहने, भोजन, शीतल पेय, बिजली तथा अन्य सुविधाओं की भी तैयारी पूरी कर ली गई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment