गुजरात के रण उत्सव में संस्कृति की छटा

Last Updated 15 Dec 2011 05:35:33 PM IST

गुजरात के वाषिर्क रण उत्सव में इन दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है.


यहां पर  पर्यटक ऊंट की सवारी, गर्म हवा के गुब्बारों, मरूस्थल कार रैली, कच्छ लोक गीत जैसे कार्यक्रमों का यादगार अनुभव हासिल कर सकते हैं.

गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 38 दिवसीय महोत्सव का उददेश्य सीमावर्ती जिले कच्छ के गांवों को पर्यटन मानचित्र पर लाना है.

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को इस महोत्सव का उदघाटन किया था. उत्सव 15 जनवरी तक चलेगा.

प्रधान सचिव (पर्यटन) विपुल मित्रा ने कहा, ‘‘उस उत्सव हर साल इस मकसद से होता है कि राज्य को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाना है.’’

उन्होंने कहा कि गुजरात पर्यटन विभाग के ब्रांड दूत बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने देश में इस महोत्सव के प्रचार में अहम भूमिका निभाई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment