इंदौर के राजबाड़ा महल में शुरू होगा ध्वनि-प्रकाश कार्यक्रम

Last Updated 02 Dec 2011 08:38:35 PM IST

इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा को सजाया संवारा जाएगा.


होलकर शासकों के इस मशहूर महल की सूरत संवारने का बीड़ा प्रशासन ने उठाया है. ऐसा पर्यटकों को इस महल की तरफ आकर्षित करने के लिए किया जा रहा है.


अधिकारियों ने बताया कि इंदौर के संभाग आयुक्त प्रभात पाराशर और जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अफसरों ने राजबाड़ा का दौरा किया.

उन्होंने बताया कि पाराशर ने दौरे में पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह शहर के बीचों-बीच स्थित राज्य संरक्षित स्मारक में ध्वनि और प्रकाश कार्यक्रम का खाका तैयार करे, ताकि पर्यटकों को इंदौर और होलकर राजवंश के इतिहास से रू-ब-रू कराया जा सके.

अधिकारियों के मुताबिक संभाग आयुक्त के दौरे में तय किया गया कि राजबाड़ा में संग्रहालय और कला वीथिका के जारी निर्माण कार्य को दो महीने के भीतर पूरा कर लिया जाये.

उन्होंने बताया कि पाराशर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वह राजबाड़ा के पास करीब 59 हजार वर्गफुट में फैले होलकरकालीन गोपाल मंदिर परिसर के जीर्ण-शीर्ण भवन को जमींदोज करने का काम फौरन शुरू करे. फिलहाल इस भवन के गिरने का खतरा बना हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment