थोड़ी मात्रा में शराब के सेवन से रूक सकता है अघात : अध्ययन

Last Updated 24 Nov 2016 08:11:47 PM IST

कैंब्रिज विश्विद्यालय के शोधार्थियों ने गुरुवार को दावा किया कि शराब की थोड़ी मात्रा का सेवन करने से बेहद सामान्य तरीके के अघात के खतरे को कम किया जा सकता है.


(फाइल फोटो)

बीस हजार वयस्कों पर किए गए शोध में यह पता चला है कि एक दिन में शराब की तीन यूनिट तक का सेवन करने से इस्किमक अघात का खतरा कम होता है. जहां खून के थक्के की वजह से रक्त संचरण रूक जाता है.
   
ब्रिटेन में इसके 85 फीसदी मामले हैं.
   
बहरहाल, स्वीडन के करोलिंसका इंस्ट्टियूट और ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्विद्याल के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में आया है कि किसी भी तरह की शराब का अधिक सेवन करने से सभी तरह के आघात का खतरा बढ़ता है.
   
दस्तावेज की लेखिका सुजैन लारसन ने कहा कि पहले के शोध में पाया गया था कि शराब का सेवन और फाइब्रिनोजेन के कम स्तर के बीच संबंध होता है. फाइब्रिनोजेन शरीर में एक ऐना प्रोटीन होता है जो खून के थक्के बनाने में मदद करता है.


  
उन्होंने कहा कि यह कम से मध्यम स्तर तक शराब का सेवन करने और इस्कीमिक आघात के खतरे को कम करने के बीच संबंध को समझा सकता है. लेकिन शराब के ज्यादा सेवन से रक्तचाप पर असर पड़ सकता है जो अघात के खतरे का प्रमुख कारक है. यह मस्तिष्काघात के खतरे को बढ़ सकता है और संभावित फायदे से अधिक भारी पड़ सकता है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment