| ||||
विल्स लाइफस्टाइल फैशन वीक नौ अक्टूबर से होगा | ||||
![]() | |
|
‘विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक स्प्रिंग-समर 2014’ का आगामी संस्करण नौ अक्टूबर से शुरू होगा.
यह फैशन वीक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.
फैशन डिज़ाइन कांउसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित यह पांच दिवसीय फैशन समारोह 13 अक्टूबर तक चलेगा.
एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा, ‘हम ‘डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू स्प्रिंग-समर 2014’ की तिथियों की घोषणा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
इस वर्ष हेमंत:शीत संस्करण की सफलता के बाद हम बसंत:ग्रीष्म संस्करण के और अधिक सफल रहने की उम्मीद कर रहे हैं.’
आईटीसी के लाइफस्टाइल विभाग के संभागीय मुख्य कार्यकारी अतुल चंद ने कहा, ‘विल्स लाइफस्टाइल हमेशा भारतीय फैशन में अग्रणी रहा है और हम ‘विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक’ में शीर्ष डिज़ाइनरों के शानदार संग्रह को पेश करने को लेकर उत्साहित हैं.’
|