कारपेट डिजाइनर बने रोहित बल

Last Updated 26 Oct 2012 09:36:56 PM IST

फैशन उद्योग में दो दशक बिताने के बाद डिजाइनर रोहित बल अब डेनमार्क की एक कंपनी के माध्यम से कारपेट डिजाइनिंग में उतर रहे हैं.


कारपेट डिजाइनर बने रोहित बल

मुगलकालीन कला से प्रभावित रोहित बल के लेबल वाले इन गलीचे और कालीनों पर कमल, सुंदर मोर और जटिल बगीचे हैं.

इन्हें बहुराष्ट्रीय कंपनी एज ने तैयार किया है.

बल ने कहा, ‘इस संग्रह में दुनिया के लिए भारतीय मूलतत्व पेश किया गया है और यह दुनिया भर में 60 बिक्री केंद्रों पर बेचे जाएंगे.’

बल कश्मीरी बुनकरों के साथ भी काम कर चुके हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment