खूब सेल्फी लेना हो सकता है बीमारी : अध्ययन

Last Updated 17 Dec 2017 05:05:32 PM IST

भारत में कराये गये एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन लोगों पर स्मार्टफोन से सेल्फी लेने का जुनून सवार होता है, वह उनकी एक तरह की बीमारी हो सकती है जिसका इलाज जरूरी है.


(फाइल फोटो)

ब्रिटेन के नॉटिंघम ट्रेंट विश्विद्यालय और और तमिलनाडु के त्यागराज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने वर्ष 2014 में यह खबर छपने के बाद इस परिघटना की जांच शुरू की कि अमेरिकन साइकिएट्रिक एसोसिएशन ने ऐसे लोगों (सेल्फीवादी) को वास्तविक मानसिक विकार की श्रेणी में रखा है.

अब उन्होंने इस रग्णता की पुष्टि की है और उसकी गंभीरता के आकलन में उपयोग आने वाला सेल्फीवादी आचारण मापक तैयार किया. यह मापक 200 लोगों पर विभिन्न प्रकार का वर्ग बनाकर तैयार किया गया. उसे 400 लोगों पर परखा गया.



यह अध्ययन भारत में लोगों पर किया गया क्योंकि भारत में फेसबुक उपयोगकर्ताओं की बहुत बड़ी संख्या है. खतरनाक स्थलों पर सेल्फी लेते हुए सबसे अधिक मौतें यहीं हुई.

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मेंटल हेल्थ ऐंड एडिक्शन में प्रकाशित इस अध्ययन में इस विकार के ग्रस्त लोगों के तीन स्तर बताये गये हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment