हिमंता बिस्वा शर्मा ने ई ब्लड बैंक साफ्टवेयर शुरू किया

Last Updated 01 Dec 2016 07:29:19 PM IST

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने गुरुवार को ई-ब्लड बैंक साफ्टवेयर शुरू किया जो राज्य के अलग अलग भागों में स्थित सभी ब्लड बैंकों को आपस में जोड़ेगा और केन्द्रीकृत डेटाबेस रखने में मदद करेगा.


असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा (फाइल फोटो)

शर्मा ने गुरुवार को \'विश्व एड्स दिवस\' के मौके पर साफ्टवेयर शुरू करते हुए कहा, \'ई-ब्लड बैंक साफ्टवेयर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और ब्लड बैंक अधिकारियों की अपनी ड्यूटी करते वक्त जवाबदेही का पता करने में मदद करेगा.\'


     
उन्होंने कहा कि प्रणाली कम से कम प्रक्रियागत समय में लोगों की सुरक्षा और रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment