Kiss Day: SMS के साथ अपने प्यार को करें गहरा

Last Updated 13 Feb 2016 11:06:04 AM IST

13 फरवरी को किस डे का सेलिब्रेशन होता है. इस दिन एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर हो जाती है.




फाइल फोटो

13 फरवरी को किस डे का सेलिब्रेशन होता है. इस दिन एक किस से सारे गम और सारी शिकायतें दूर हो जाती है. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को इंतजार होता है कि किस डे पर सारे गिले शिकवे दूर हो जाएंगे, क्‍योंकि प्रेम संबंध में एक किस के मायने काफी महत्वपूर्ण होते हैं. एक छोटी सी किस सही समय पर आपके रिश्‍ते को मजबूत बना सकती है.

वैलेंटाइन के दिन पर लोग अपने प्यार को ज्यादा तर दिल के शेप वाला गिफ्ट दिया करते है. आपको बता दें की वैलेंटाइन डे गुलाब से शुरू होता है और फिर यह सिलसिला प्रोपोज़ डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे फिर इन सभी के बाद आता है वैलेंटाइन डे. आप सभी को इंतज़ार रहता है इसी दिन का जो सब दिनों के आखिर में आता है.
 

यहां हम आपके लिए लाएं हैं कुछ खास मैसेज और शुभकामना संदेश, SMS के साथ करें किस डे को सेलिब्रेट...

‘प्यार व्यार तो एक बाहाना है,
आँखें मिलें न मिलें होठो को मिलना है.
यही स्टाइल है सब आशिक़ों का,
क्या करें यार राज, कपूर का नहीं, इमरान हाश्मी का ज़माना है.’
किस डे मुबारक हो. हस्ते रहो मुस्कुराते रहो, लड़कियों के होठों से होंठ मिलते रहो.


Love Is Heat.
You Are Sweet.
When Two Lips Are Meet.
Love Is Complete.



आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हे अपने होंठों से उठाना है!
हैप्पी किश डे मेरे प्यार मेरे यार।


Kiss Is The Key Of Love,
Love Is The Key Of Marriage,
Marriage Is The Box Of Children,
Children Are Problem Of Our Nation,
So Stop The Kissing And Save Our Country.



किस किस की महफिल में
किस किसने किस किसको किस किया
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया
एक आप है जिसने हर किस को मिस किया.
हैप्पी किस डे मेरे प्यार मेरे यार।


Sweeter than the candies
lovelier than the red Kisss
more huggable than soft toys
that’s what you’re
here’s wishing you a Kiss Day
that’s as special as you’re


Never KISS a lady police,
She will say, hands up.
Never KISS a lady doctor,
She will say, Next please
Always KISS a lady teacher,
She will say, repeat it 5 time


Wanna Say on Kiss Day,
Your kiss is the one thing
That turns my any day great!!!


Kiss is fly from lips,
Lips is wet also kiss,
Dont miss a kiss
it is a valve of this



आँखें थी कहाँ इतनी शराबी पहले,
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले,
आइना तो ज़रा देखिये ‘किश’ के बाद,
क्या होठ थे इतने ही गुलाबी पहले.


My Kiss is red,
Ur eyes r blue,
You love me,
and I love u.
Happy Kiss day.


मेरी दोस्ती का अफ़साना भी है,
इस में प्यार का खज़ाना भी है,
इस लिए चाहते है आपसे एक किस माँगना, और
आज तो मांगने का बहाना भी है.


True Love Is When A Boy Ask The Girl
For A \'Kiss\' And The Girl Simply Close Her Eyes
And Allow The Boy For A \'Kiss\'
But The Boy "Kisses" On "Forehead"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment