डिप्रेशन से दूर रहना है तो करें सैर

Last Updated 03 Jul 2015 03:45:10 PM IST

अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो हर रोज कुदरती माहौल की सैर करें. इससे अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.


सैर करें

अवसाद का खतरा कम करने में कुदरती माहौल की सैर मददगार हो सकती है. स्टैनफोर्ड विविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि जो लोग करीब 90 मिनट तक कुदरती माहौल में चलते हैं उनके मस्तिष्क के उस क्षेत्र में गतिविधियां कम हो जाती हैं जिस क्षेत्र का संबंध अवसाद के एक प्रमुख कारक से होता है. लेकिन भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों की सैर से यह लाभ नहीं मिल पाता.
   
इस अध्ययन के सह लेखक ग्रेचेन डेली ने बताया कि ये नतीजे बताते हैं कि तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रही दुनिया में प्राकृतिक इलाके मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

ग्रेचेन डेली स्टैनफोर्ड वुड्स इन्स्टीट्यूट फॉर द एनवायरनमेंट के एक वरिष्ठ फेलो हैं. दुनिया की आधी आबादी शहरों में रह रही है और आने वाले दशकों में यह आंकड़ा बढ़ कर 70 फीसदी होने का अनुमान है.
   
प्रकृति से अलगाव और शहरीकरण जिस तरह बढ़ रहा है उससे अवसाद जैसी मानसिक समस्याएं भी बढ़ रही हैं. अध्ययन के सह लेखक जेम्स ग्रॉस ने बताया ‘‘ये नतीजे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये तर्कयुक्त हैं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment