पेंट करने से पहले देख सकेंगे घर का निखार

Last Updated 29 Oct 2014 11:19:36 PM IST

हजारों रुपये का पेंट और मेहनत झोंकने के बाद अब घर के निखार में कमी रहने का कोई डर नहीं रहेगा.


पेंट करने से पहले देखें सकेंगे घर का निखार (फाइल फोटो)

क्योंकि पेंट बनाने वाली कंपनी एक्जोनोबेल ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है जो पहले ही दिखा देगा कि पेंट करने के बाद घर कैसा दिखेगा.

 डय़ूलेक्स ब्रांडनाम से पेंट बेचने वाली कंपनी ने इस ऐप को लांच करते हुये बताया कि .डय़ूलक्स विज्वलाइजर. नामक यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.

एक्जोनोबेल इंडिया के निदेशक (डेकोरेटिव पेंट्स) राजीव राजगोपाल ने बताया कि इस ऐप के जरिये आप पहले अपने घर की दीवारों और छतों की तस्वीर उतारकर उस पर अपने पसंद की पेंट ऐप की मदद से करके मोबाइल पर ही देख सकते हैं कि आपका घर वाकई निखरेगा या नहीं इस प्रकार अपने पसंद के रंगों का चयन किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि यदि विभिन्न हिस्सों को अलग.अलग रंगों में पेंट करके देखना चाहते हैं तो ऐप पर वह भी संभव है.

यह ऐप दीवारों की तस्वीरों और वीडियो या दोनों के साथ काम करता है. साथ ही आप घर में चलते हुये हर हिस्से पर पेंट करते हुये उनके निखार को देख सकेंगे.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment