कामकाजी जीवन से संतुलन के लिए पैदल चलने लगे हैं लोग

Last Updated 29 Oct 2014 02:19:01 PM IST

एक सर्वे के अनुसार अपने कामकाजी जीवन और स्वास्थ्य में संतुलन सुधारने के लिए लोग पैदल चाल या सैर की मदद ले रहे हैं.


जीवन में संतुलन के लिए पैदल चल रहे हैं लोग (फाइल फोटो)

दिल्ली और मुंबई में तो लोगों ने कार्यालय से समय पर ही निकलने लगे हैं ताकि पैदल घूमने जा सकें.     

\'मैक्स बूपा वॉक फोर हेल्थ सर्वे\' में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें कहा गया है कि दैनिक पैदल सैर (वॉक) से लोगों को अपने कार्यालयी जीवन से संतुलन साधने में मदद मिलती है, वे अधिक शांत, प्रसन्नचित और सकारात्मक होते हैं.
    
इसके अनुसार दिल्ली में लगभग 36 प्रतिशत और मुंबई में लगभग 26 प्रतिशत पैदल सैर करने वालों ने कहा है कि सैर शुरू करने के बाद उनके कामकाजी जीवन में संतुलन बेहतर हुआ है.
   
इन लोगों के अनुसार वे कार्यालय से समय पर निकलने लगे हैं ताकि कुछ दूर तक पैदल चला जा सके.
   
मैक्स बूपा के सीईओ एम मिश्रा ने कहा, \'इस सर्वे से पैदल सैर के विभिन्न शारीरिक व मानसिक फायदों को एक बार फिर रेखांकित किया है\'.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment