एबी ब्लड ग्रुप वालों को कई गुना अधिक डिमेंशिया का खतरा

Last Updated 15 Sep 2014 01:53:02 PM IST

एबी ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों को डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से ग्रसित होने का खतरा अन्य ब्लड ग्रुप वालों से कई गुना अधिक होता है.


(फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों ने एक नये शोध में यह बात सामने आई है.

ब्रिटिश दैनिक डेली मेल में प्रकाशित खबर में यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डॉ. मेरी कुशमैन के रविवार को जारी रिपोर्ट का हवाला देकर बताया गया है कि दूसरे ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों की तुलना में एबी ग्रुप वाले में भूलने और सोचने, समझने की क्षमता के प्रभावित होने की आशंका 80 प्रतिशत बढ जाती है जो बाद में डिमेंशिया का रूप ले लेती है.

शोधरत वैज्ञानिक 45 और इससे अधिक उम्र के 1172 लोगों पर तीन साल तक अध्ययन करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं.

अध्ययन के दौरान एबी ब्लड ग्रुप के 495 लोगों में डिमेंशिया के लक्षण पाये गये और इनका ब्लड ग्रुप एबी था. वैज्ञानिकों के नतीजे के अनुसार अन्य ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में एबी ग्रुप के लोगों के डिमेंशिया की चपेट में आने का खतरा 80 प्रतिशत अधिक होता है.

डॉ. कुशमैन ने कहा, "हमने ब्लड ग्रुप और याद्दाश्त के खतरे पर अध्ययन किया है लेकिन अन्य अध्ययन से यह भी साबित हो चुका है कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हाई कोलेस्ट्राल वाले व्यक्यिों में भी डिमेंशिया का खतरा अधिक होता जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment