मलेरिया की पहचान करने की नई विधि का पता चला

Last Updated 01 Sep 2014 03:09:44 PM IST

वैज्ञानिकों ने मरीज में मलेरिया के संक्रमण का पता लगाने के सस्ती, तेजअसर और विसनीय विधि विकसित की है.


मलेरिया की पहचान करने की नई विधि का पता चला (फाइल फोटो)

जो संक्रमित रोगी के रक्त से परजीवी अपशिष्टों का पता लगाने के लिए मेगनेटिक फील्ड्स का इस्तेमाल करता है.

पिछले कई सालों में मलेरिया की पहचान करने का तरीका थोड़ा बदला है. रोगी के रक्त का नमूना लेने के बाद तकनीशियन उसे विशेष डाई के साथ कांच की स्लाइड पर रखता है और माइक्रोस्कोप से यह जांचता है कि उसमें प्लाज्मोडियम परजीवी की उपस्थिति है या नहीं, जो बीमारी की वजह है.

इससे रक्त में सटीक कितने परजीवी हैं इसका पता चलता है. यह बीमारी की गंभीरता का पता लगाने वाला महत्वपूर्ण मापक है. लेकिन आदर्श नहीं है क्योंकि इसमें मानवीय भूल की संभावना है.

सिंगापुर एमआईटी एलांइस फॉर रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (स्मार्ट) एक संभावित विकल्प लेकर आया है.

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग और बायोलॉजीकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर जॉन्गयून हान ने कहा कि इस तकनीक से ज्यादा विश्वसनीय तरीके से मलेरिया का पता लगाया जा सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment