दिल का रखें ख्याल, पड़ोसियों से करें प्यार

Last Updated 19 Aug 2014 05:13:38 PM IST

पड़ोसियों से प्रेम करेंगे तो आपका दिल हर वक्त धड़कता रहेगा और दिल की बीमार आपसे दूर रहेगी.


दिल

पड़ोसियों के साथ प्रेम और सौहार्दपूर्ण रिश्ते दिल के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद हो सकते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध से सामाजिक नेटवर्क बढ़ता है और इसका संबंध हृदय रोगों और दिल के दौरे के खतरों को कम करने से है.

अमेरिका के मिशिगन युनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि पड़ोसियों के साथ सामाजिक एकता एक तरह का सामाजिक सहयोग हो सकता है, जो परिवार और दोस्तों से इतर पड़ोस के सामाजिक वातावरण से मिलता है.

शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए 5,000 अमेरिकी वयस्क नागरिकों के हृदय संबंधी स्वास्थ्य का अध्ययन किया, जिनको चार सालों के अंतराल में हृदय से संबंधित किसी भी तरह की समस्या सामने नहीं आई थी.

शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि पड़ोसियों के साथ सामाजिक सहयोग का संबंध दिल के दौरे के खतरे को 17 से 22 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है.

यह शोध जर्नल एपीडेमियोलॉजी एंड कम्युनिटी हेल्थ में प्रकाशित हुई है.
   

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment