इस साल 386 Pakistani सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान गंवाई : Media Report

Last Updated 01 Oct 2023 05:52:06 PM IST

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 2023 के पहले नौ महीनों के दौरान लगभग 386 पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें 137 सेना के जवान और 208 पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह आंकड़ा आठ साल के उच्चतम स्तर पर है।


इस साल 386 Pakistani सुरक्षा कर्मियों ने अपनी जान गंवाई : Media Report

सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (सीआरएसएस) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष के दौरान अब तक हिंसा से संबंधित 1,087 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 368 (34 प्रतिशत) अपराधियों को झेलनी पड़ीं, इसके बाद 333 (31 प्रतिशत) मौतें नागरिकों को हुईं।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हिंसा में लगातार और चिंताजनक वृद्धि हुई है।

उतनी ही बड़ी चिंता इन दोनों प्रांतों में दर्ज की गई हिंसा से संबंधित मौतों का सामूहिक प्रतिशत है जो पिछले पांच वर्षों में चिंताजनक वृद्धि की प्रवृत्ति का संकेत देता है। कुल मिलाकर, उन्हें 2019 में सभी मौतों में से 72 प्रतिशत का सामना करना पड़ा, और यह अस्थिर आंकड़ा 2023 के पहले नौ महीनों में आश्चर्यजनक रूप से 92 प्रतिशत तक बढ़ गया।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 की तीसरी तिमाही के दौरान 190 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगभग 445 लोगों की जान चली गई और 440 घायल हो गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि केपी और बलूचिस्तान हिंसा का केंद्र थे, इस अवधि के दौरान लगभग 94 प्रतिशत मौतें और 89 प्रतिशत हमले (आतंकवाद और सुरक्षा बलों के संचालन की घटनाओं सहित) दर्ज किए गए।

पिछली तिमाही में भी हिंसा में लगभग 57 प्रतिशत की चिंताजनक वृद्धि दर्ज की गई, कुल मौतों की संख्या 2023 की दूसरी तिमाही में 284 से बढ़कर 2023 की तीसरी तिमाही में 445 हो गई।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment