Russia में Storm से सात की मौत, 22 घायल

Last Updated 30 Jul 2023 04:33:12 PM IST

रूस के मारी गणराज्य में तूफान के चलते तंबुओं पर पेड़ गिर गए, जिससे तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।


Russia में Storm से सात की मौत

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नागरिक सुरक्षा और जनसंख्या संरक्षण समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर मल्किन के हवाले से बताया कि घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (1500 जीएमटी) यालचिक झील के पास हुई, जो मैरी एल और पड़ोसी तातारस्तान के निवासियों के लिए एक लोकप्रिय मनोरंजन स्थल है। समुद्र तट पर लगभग 500 कारें और एक तम्बू शिविर था, जब तेज हवाओं से कई पेड़ गिरे।

उन्होंने कहा कि बचावकर्मी, पुलिस और रूसी आपातकालीन मंत्रालय का एक हवाई समूह राहत कार्य में शामिल है।

मारी एल मॉस्को से लगभग 650 किमी पूर्व में स्थित है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment