Turkey ने डेनमार्क में कुरान के अपमान की निंदा की

Last Updated 25 Jul 2023 09:05:43 AM IST

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में इस्लामी पवित्र पुस्तक कुरान (Quran) के खिलाफ "बार-बार होने वाले घृणित हमलों" की कड़ी निंदा की है।


तुर्की ने डेनमार्क में कुरान के अपमान की निंदा की

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "डेनिश अधिकारियों को अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों के ढांचे के भीतर कार्य करना चाहिए और इस्लाम धर्म और उसके अरबों अनुयायियों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने वाले इन जघन्य कृत्यों को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करना चाहिए।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सोमवार को, डांस्के पैट्रियटर के सुदूर दक्षिणपंथी डेनिश समूह के दो प्रदर्शनकारियों ने कोपेनहेगन में इराकी दूतावास के सामने कुरान की एक प्रति में आग लगा दी, जहां कुछ दिन पहले बगदाद में स्वीडिश दूतावास पर इराकियों के हमले के विरोध में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था।

यह कुछ ही दिनों में दूसरी घटना है, जहां एक अतिराष्ट्रवादी समूह के प्रदर्शनकारियों ने कुरान को जलाया है।

आईएएनएस
अंकारा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment