अमेरिका की मोनरो झील में डूबे दो भारतीय छात्रों के शव बरामद

Last Updated 23 Apr 2023 10:44:54 AM IST

पिछले सप्ताह एक झील (Lake) से लापता इंडियाना यूनिवर्सिटी (Indiana University) के भारत के दो छात्रों का शव बरामद किया गया है।


अमेरिका की झील में डूबे दो भारतीय छात्रों के शव बरामद

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंडियाना डिपॉर्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज (Indiana Department of Natural Resources) ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि सिद्धांत शाह, और आर्यन वैद्य 15 अप्रैल को दोस्तों के एक समूह के साथ, इंडियानापोलिस शहर (Indianapolis City) से लगभग 64 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोनरो झील (monroe lake) में गए थे। तैरने के दौरान वे दोनों झील में डूब गए। 18 अप्रैल को पायनेटाउन मरीना (Paynetown Marina) के पूर्व में 18 फीट पानी में शवों को बरामद किया गया।

डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्सेज के प्रतिनिधि लेफ्टिनेंट एंजेला गोल्डमैन ने यूएसए टुडे को बताया कि एक को बचान के प्रयास में दोनों डूब गए थे।

बचावकर्ताओं ने सोनार और स्कूबा गोताखोरों का उपयोग करके झील मे उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन पहले दिन तेज हवा के कारण इसे रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाद में शवों को बरामद किया गया।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment