पर्वतारोही बलजीत कौर का निधन, माउंट अन्नपूर्णा से उतरते समय ऑक्सीजन की कमी से तोड़ा दम

Last Updated 18 Apr 2023 11:25:13 AM IST

रिकॉर्ड बनाने वाली भारतीय महिला पर्वतारोही बलजीत कौर की माउंट अन्नपूर्णा के कैंप 4 के पास चोटी से नीचे उतरते समय मौत हो गई।


भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर (फाइल फोटो)

भारत के राजस्थान के किशनगढ़ के 34 वर्षीय एक अन्य भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू भी सोमवार को उसी पहाड़ में कैंप 3 से उतरते समय लगभग 6,000 मीटर से नीचे गिरने के बाद लापता हो गए।

मालू का ठिकाना अभी भी अज्ञात है लेकिन उनके अभियान के आयोजक सेवन समिट ट्रेक्स ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।

कौर ने नौ अप्रैल को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अन्नपूर्णा के आधार शिविर में आराम कर रही हैं।

27 वर्षीय ने असली माउंट मानसलू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला और ऑक्सीजन के बिना माउंट मानसलू पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला और बिना ऑक्सीजन के माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला का रिकॉर्ड तोड़ा।

वह दुनिया में 8,000 मीटर की छह चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय और दुनिया में 8,000 मीटर की छह चोटियों (5 महीने 2 दिन) पर सबसे तेज चढ़ाई करने वाली भारतीय भी थीं।

पायनियर एडवेंचर के चेयरमैन पसांग शेरपा ने कहा कि बलजीत की कैंप 4 के ऊपर से नीचे उतरते समय मौत हो गईं, उन्होंने ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना चोटी को फतह कर लिया था।

वह एक महीने से भी कम समय में 8,000 मीटर की चार चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही थी।

आयोजकों ने कहा कि उनके शव को आधार शिविर वापस लाने के प्रयास जारी हैं।

आईएएनएस
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment