जापान में गिरती जन्म दर को रोकने के लिए चाइल्ड केयर लीव बेनिफिट्स बढ़ाने का संकल्प

Last Updated 18 Mar 2023 10:11:39 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने देश की गिरती जन्म दर को रोकने के लिए चाइल्ड केयर लीव बेनिफिट्स बढ़ाने का संकल्प लिया है।


जापान के पीएम का चाइल्ड केयर लीव बेनिफिट्स बढ़ाने का संकल्प

किशिदा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छह से सात साल जापान के लिए अपनी घटती जन्म प्रवृत्ति को उलटने का आखिरी मौका होगा। उनकी सरकार स्थिति को बदलने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।

किशिदा ने कहा कि सरकार नियोक्ताओं को अपने पुरुष कर्मचारियों को चाइल्ड केयर अवकाश लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। जापान में पात्र पुरुष श्रमिकों में से केवल 14 प्रतिशत ने 2021 में माता-पिता की छुट्टी ली, जबकि सरकार का लक्ष्य तीन वर्षों में इस आंकड़े को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है।

गौरतलब है कि 2022 में जापान में जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। 1899 में गणना शुरू होने के बाद पहली बार 8 लाख से कम हो गई।

किशिदा ने कहा कि उनकी सरकार जून में नई योजना की रूपरेखा पेश करेगी।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment