कोविड 19 के बाद मंकीपॉक्स का अमेरिका में खतरा, अबतक 18 हजार के पार हुए मामले

Last Updated 31 Aug 2022 09:55:06 AM IST

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों की संख्या 18,000 के पार हो गई है।


मंकीपॉक्स मामले (फाइल फोटो)

स्थानीय समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अपने नवीनतम अपडेट में सीडीसी के हवाले से बताया कि अब तक मंकीपॉक्स के कुल 18,101 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।

पिछले सात दिनों में देश में कुल मंकीपॉक्स के 2,916 नए पुष्ट मामले सामने आए।

सीडीसी का कहना है कि बेशक, प्रकोप की गति स्पष्ट रूप से धीमी हो, लेकिन संख्या अभी भी राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है।

3,291 मामलों के साथ कैलिफोर्निया में सबसे अधिक मंकीपॉक्स के मामले दर्ज हैं, इसके बाद न्यूयॉर्क में 3,197 और फ्लोरिडा में 1,870 मंकीपॉक्स के केस हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले अमेरिका में हैं।

4 अगस्त को, सीडीसी ने मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था।

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment