यूक्रेन-रूस के बीच समझौते के लिए शुक्रवार को फिर होगी वार्ता

Last Updated 01 Apr 2022 02:25:03 AM IST

यूक्रेन और रूस के बीच संभावित शांति समझौते के लिए वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुक्रवार को फिर से शुरू होगी।


यूक्रेन-रूस के बीच समझौते के लिए शुक्रवार को फिर होगी वार्ता

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं संसद में सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने वाले डेविड अरखामिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडलों ने दो सप्ताह तक वीडियो के जरिए वार्ता करने के बाद मंगलवार को इस्तांबुल में प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने मुलाकात की थी।

अभी तक हुई बातचीत में एक संभावित शांति समझौते की धुंधली रूपरेखा उभरती दिखी है।

इसमें, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने के विचार को त्यागने जैसी रूस की कई मांगों को मानने को लेकर सहमति जतायी है।

यूक्रेन के प्रस्ताव पर रूसी राजनयिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

एपी
इस्तांबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment