इमरान के सहयोगी : पीएम न तो इस्तीफा देंगे और न ही सुरक्षित बाहर निकलने की मांग करेंगे

Last Updated 31 Mar 2022 09:03:46 PM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राजनीतिक संचार मामलों के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पद से इस्तीफा देने की कोई पेशकश नहीं की है और वह इसके बजाय 'अपनी पूरी ताकत के साथ' विपक्ष का सामना करेंगे।


इमरान के राजनीतिक संचार मामलों के विशेष सहायक शाहबाज गिल

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस्लामाबाद में एक मीडिया वार्ता में, गिल ने कहा कि पीएम खान ने न तो विपक्ष को कोई प्रस्ताव दिया है और न ही उन्होंने किसी भी 'सुरक्षित विकल्प' के लिए उनसे संपर्क किया है।

गिल की टिप्पणी पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा दिन में मीडिया से बात करने के बाद आई है, जिसमें विपक्षी नेता की ओर से कहा गया था कि प्रधानमंत्री को 'सुरक्षित मार्ग, एनआरओ, माफी या पिछले दरवाजे से बाहर निकलने' का विकल्प नहीं दिया जाएगा।

बिलावल ने कहा, "और मैं आपको (इमरान खान) सलाह देता हूं कि आप सम्मानजनक निकास का विकल्प चुनें.. जिसका मतलब है कि आप आज इस्तीफा दे दें और अविश्वास प्रस्ताव होने दें।"

गिल ने गुरुवार को अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि खान की लड़ाई 'एक साम्राज्यवादी के खिलाफ है, न कि तीन बौनों' के खिलाफ।

गिल ने कहा, "यह उस साम्राज्यवादी के खिलाफ है जिसने जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या की, क्योंकि वह एक स्वतंत्र विदेश नीति बनाना चाहते थे। ये कठपुतली उनके लिए कोई मायने नहीं रखते।"

गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री हार मानने वाले नहीं हैं और वह उनके रास्ते में आने वाली हर चीज का सामना करेंगे।

आईएएनएस
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment