पाकिस्तान : भ्रष्टाचार मामले में मीडिया कारोबारी बरी, शरीफ ‘भगोड़ा’ घोषित

Last Updated 01 Feb 2022 03:02:14 AM IST

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के सबसे बड़े मीडिया समूह के मालिक मीर शकीलुर रहमान को अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मिलकर कथित तौर पर अवैध रूप से हासिल की गई जमीन से जुड़े 34 साल पुराने मामले में सोमवार को बरी कर दिया।


पाकिस्तान के अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

अदालत ने इस मामले में शरीफ को ‘भगोड़ा’ घोषित किया है। रहमान पाकिस्तान के सबसे बड़े मीडिया समूह जंग के मालिक हैं। इस समूह में देश के कुछ सबसे बड़े समाचारपत्र और जियो टेलीविजन नेटवर्क शामिल हैं। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने रहमान को इस मामले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया था और उसी वर्ष नवम्बर में सर्वोच्च अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

अदालत के एक अधिकारी ने बताया, लाहौर की एक जवाबदेही अदालत ने सोमवार को रहमान को बरी कर दिया क्योंकि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा। रहमान ने मामले में बरी किए जाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी।

दो अन्य आरोपियों-लाहौर विकास प्राधिकरण के पूर्व निदेशक हुमायूं फैज रसूल और पूर्व निदेशक (भूमि) मियां बशीर को भी बरी कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने बरी होने के लिए याचिका दायर नहीं की थी। अधिकारी ने कहा, शरीफ ने इस मामले में अदालत के किसी भी समन और सवालों का जवाब नहीं दिया, इसलिए उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

आरोपों के अनुसार पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवाज शरीफ द्वारा 1986 में प्रासंगिक विभिन्न कानूनों व नियमों का उल्लंघन करते हुए रहमान को लाहौर में 54 भूखंड (प्रत्येक 5,445 वर्ग फुट) आवंटित किया गया था।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment