इंडोनेशिया के माउंट सेमेरू में विस्फोट, 13 की मौत, 98 घायल

Last Updated 05 Dec 2021 11:23:21 PM IST

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में माउंट सेमेरू के फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य घायल हो गए।


इंडोनेशिया के माउंट सेमेरू में विस्फोट, 13 की मौत, 98 घायल

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने रविवार को यह जानकारी दी। बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा, "दो शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की अभी भी तलाश की जा रही है।"

दो गर्भवती महिलाओं सहित सभी घायलों का फिलहाल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है।

इस बीच, 902 लोगों को गांव के एक हॉल, एक स्कूल की इमारत और पूजा के घरों में पहुंचाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ज्वालामुखी की राख ने कई घर, सड़कें और एक पुल को राख से ढ़ंक दिया है।

अधिकारी भारी उपकरणों का उपयोग करके सड़क को ढकने वाली राख की साफ रहे हैं, जबकि लापता व्यक्तियों को निकालने और तलाश कर रहे हैं।



3,676 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में जर्काता समय के अनुसार शनिवार दोपहर 3:10 बजे विस्फोट हुआ।

अधिकारियों ने लोगों से उन नदियों के पास नहीं जाने का आह्वान किया, जिन पर लावा बह रहा है।

आईएएनएस
जर्काता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment