आईएसआई प्रमुख को लेकर अधिसूचना में देरी के कारण अभी भी अटकलें बरकरार

Last Updated 12 Oct 2021 10:59:09 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नए महानिदेशक की नियुक्ति के लिए विलंबित अधिसूचना (नोटिफिकेशन) पर भ्रम जल्द ही हल हो सकता है, क्योंकि शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच जल्द ही बैठक होने की उम्मीद है।


आईएसआई डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट यह जानकारी दी है।

इस्लामाबाद हाल के दिनों में नए आईएसआई डीजी लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम की नियुक्ति के लिए एक अधिसूचना जारी करने में प्रधानमंत्री कार्यालय में देरी को लेकर तेज अटकलों का शिकार हो गया है।

सरकार ने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।



हालांकि सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने साथ बैठकर फैसला लेने का फैसला किया है, ताकि एजेंसी के नए डीजी की स्थिति के इर्द-गिर्द घूम रही अनिश्चितता को सुलझाया जा सके।

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि मतभेद कम हो गए हैं और अंतिम निर्णय क्या हो सकता है, अभी इस बारे में भी कुछ साफ नहीं हो पाया है।

सोमवार को आंतरिक (गृह) मंत्री शेख राशिद अहमद से जब इस मुद्दे के बारे में मीडिया से बातचीत में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि सूचना मंत्री फवाद चौधरी को 'नागरिक-सैन्य' मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment