अमरीका के अल्बामा में नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलटों की मौत

Last Updated 24 Oct 2020 12:22:44 PM IST

अमेरिकी नौसेना का एक विमान अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गई। नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


US नेवी का विमान अल्बामा में क्रैश, 2 पायलटों की मौत

अलबामा स्थित डब्ल्यूकेआरजी-टीवी ने एक न्यूज रिपोर्ट में कहा कि यूएस नेवी टी -6 बी टेक्सन 2 ट्रेनर विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम को फॉली शहर के पास हुई।

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए, अमेरिकी नेवल एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा, "एक अमेरिकी नौसेना टी -6 बी टेक्सन 2 विमान आज शाम लगभग 5 बजे फॉली, अलबामा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एयरक्रू नहीं बच सकें।"

आगे कहा गया, "हमने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है। नौसेना के कर्मचारी घटनास्थल पर हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।"

मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

आईएएनएस
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment