नाबालिग अपराधियों को मौत की सजा देने पर रोक : सऊदी आयोग

Last Updated 22 Oct 2020 04:30:38 PM IST

सऊदी अरब के एक सरकारी आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाबालिग अपराधियों को मौत की सजा देने पर रोक लगाई जा चुकी है।


नाबालिग अपराधियों को मौत की सजा देने पर रोक : सऊदी आयोग

इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में ‘ह्यूमन राइट्स वॉच‘ ने कहा था कि सऊदी अरब के अभियोजक ऐसे कई युवाओं के लिये मौत की सजा की मांग कर रहे हैं, जो अपराध को अंजाम देते समय कथित रूप से नाबालिग थे। इनमें मुख्य रूप से शिया बहुल पूर्वी क्षेत्र के युवा शामिल हैं।      

सऊदी अरब सरकार के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि ‘‘उसे ह्यूमन राइट्स वॉच के इस दावे का कोई आधार नहीं मिला है कि सऊदी अभियोजक किशोर अपराधियों को मौत की सजा देने का अनुरोध कर रहे हैं।‘‘       

आयोग ने नाबालिग रहते हुए अपराध करने वालों को मौत की सजा न देने के संबंध में इसी साल मार्च में जारी शाही आदेश की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि सऊदी अभियोजक सऊदी कानूनों का पूरा तरह पालन करेंगे।‘‘      

ह्यूमन राइट्स वॉच ने मंगलवार को चेताया था कि सऊदी अभियोजक सरकार विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित मामलों में दोषी आठ लोगों को मौत की सजा देने की गुहार लगा रहे हैं। इनमें से कुछ ने कथित रूप से 14 से 17 साल की आयु में अपराध किया था।

एपी
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment