रूस के साथ परमाणु समझौते पर काम कर रहा अमेरिका

Last Updated 13 Oct 2020 04:21:43 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार तीन नवम्बर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूस के साथ एकमात्र परमाणु समझौते को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए काम कर रहा है।


रूस के साथ परमाणु समझौते पर काम कर रहा अमेरिका

एक रिपोर्ट में ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियारों पर अंकुश लगाने को एक सहमति पर पहुंच गए हैं और इससे उनके बीच के एकमात्र परमाणु समझौते ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार होने की संभावना है।

एक्सियस ने ट्रंप के प्रशासन के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच के परमाणु समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश विभाग में अधिकारियों का एक समूह बातचीत कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार का समर्थन किया है। ट्रंप एक नया समझौता चाहते हैं जिसमें केवल रूस नहीं बल्कि चीन भी शामिल हो।

स्पूतनिक
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment